विकासनगर, नवम्बर 24 -- नगर पालिका विकासनगर की जमीन पर अतिक्रमण कर नुकसान पहुंचाने वाले सात लोगों को अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि शंकर मिश्रा की अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है। मामले में नगर पालिका की ओर से वर्ष 2016 में रतन बहादुर पुत्र आयत बहादुर, निवासी धौराई नेपाल, हाल खादर मोहल्ला डाकपत्थर विकासनगर, मुस्तफा पुत्र लतीफ खान, निवासी जीवनगढ़, हाल खादर मोहल्ला डाकपत्थर विकासनगर, जरीना पत्नी वसीर, सीमा शर्मा पत्नी राम सिंह, गफूर उर्फ गय्यूर पुत्र मेहरबान, इरशाद पुत्र मजीद और नय्यूम पुत्र मेहरबान निवासीगण जामन खादर डाकपत्थर के खिलाफ नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा कर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि बाद में नगर पालिका की ओर से अभियान चलाकर कब्जा हटवा दिया था। मामले में अभियोजन ...