रामपुर, जून 29 -- रामपुर। शाहबाद गेट स्थित दुकानों को चेतावनी नोटिस मिलने के बाद शनिवार को दुकानदारों ने खुद ही दुकानों को तोड़ना शुरु कर दिया। इस दौरान सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बने रहा। दुकानदार सुबह से लेकर शाम तक दुकानों पर हथोड़ा चलाते दिखें। थाना कोतवाली क्षेत्र में बनी लगभग 15 दुकानों को पालिका की टीम ने अवैध बताते हुए शुक्रवार को दुकानदारों को दुकान खाली करने के लिए दो दिन की मौहलत दी थी। पालिका की इस चेतावनी के बाद से दुकानदारों में खलबली मच हुई है। जिले में नगर पालिका की और से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। शासनादेश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर पालिका ने शुक्रवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के शाहबाद गेट की लगभग 15 दुकानों को अवैध करार दिया था और दुकानदारों को खुद ही छतिग्रस्त करने के लिए दो दिन की मोहलत दी...