नैनीताल, नवम्बर 26 -- नैनीताल, संवाददाता। नगरपालिका नैनीताल की टीम की ओर से शहर के साथ ही झील को साफ रखने के लिए लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकी झील साफ स्वच्छ और सुंदर बनी रहे। इसके लिए पालिका की एक टीम प्रतिदिन झील की सफाई के लिए लगी हुई है। टीम प्रभारी अनिल कटियार ने बताया कि टीम की ओर से रोज सुबह झील की सफाई कर कूड़ा कचरा और प्लाटिक साफ किया जाता है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि झील में कूड़ा कचरा न फेंके और इसे साफ स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। बताया कि टीम में उनके साथ मनिष, विनोद, मोहित, अमीत, प्रमोद आदि जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...