चमोली, सितम्बर 11 -- पालिका क्षेत्रान्तर्गत किसी संस्था या अन्य के द्वारा कोई भी कार्यक्रम किये जाते हैं तो बिना नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग की अनुमति के बिना वह कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे। पालिकाध्यक्ष गणेश शाह ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि इस संबंध में बुधवार को पालिका के समस्त सभासद एवं अध्यक्ष द्वारा पुनः इस प्रस्ताव पर चर्चा की गई कि पालिका क्षेत्रान्तर्गत यदि कोई भी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं तो पालिका परिषद की अनुमति/संस्तुति के उपरांत ही कार्यक्रम किये जा सकते हैं। जिसे सदन में चर्चा उपरान्त सहमति एवं स्वीकृति प्रदान की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...