बलरामपुर, अगस्त 19 -- समस्या बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर नगर क्षेत्र में मैरिज हॉल की सुविधा न होने से नगरवासियों को शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम आयोजन कराने में तमाम प्रकार की परेशानियां उठानी पड़ती हैं। मांगलिक कार्यक्रम के लिए मजबूरन नगरवासी प्राइवेट मैरिज हॉल व लॉन महंगे दामों पर किराए पर लेने को विवश हैं। वहीं गरीब तबके के लोगों को धन के अभाव में खुले आसमान के नीचे व सड़क आदि के किनारे टेंट लगवाकर मांगलिक कार्यक्रमों को करना पड़ता है। लगभग दो दशक पूर्व नगर के मोहल्ला चिकनी में नगर पालिका की ओर से लाखों की लागत से बनाया गया मैरिज हॉल जर्जर हो चुका है। जहां पर किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्यक्रम आयोजित कराना खतरे से खाली नहीं रह गया है। बलरामपुर नगर के 25 वार्डों में लगभग तीन लाख की आबादी निवास रहती है जिसमें करीब 50 प्रतिशत लोग ऐस...