पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पीलीभीत। पालिका में 2025-26 के मूल बजट के लिए तीसरी बैठक में 81.70 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पास हो गया। तय हुआ कि वाटर वर्क्स में कम्युनिटी सेंटर बनने के बाद आ रही समस्या दूर करने के लिए बिजली घर के पास तिराहे के नजदीक जमीन पर पालिका के वाहन खड़े करने को पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल की अध्यक्षता में विशेष आमंत्रित सदस्य एडीएम न्यायिक रोशनी यादव और ईओ संजीव कुमार, गन्ना राज्यमंत्री के प्रतिनिधि राकेश सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में विकास कार्यों का रोडमैप तय किया गया। पालिकाध्यक्ष की अनुमति के उपरांत कई विषयों पर चर्चा कर बोर्ड ने विकास कार्यों को सहमति दी। बोर्ड बैठक में 23 सभासदों ने बैठक शुरू होते ही कहा कि विकास से संबंधित कार्यों में बजट पास करने में देरी नहीं ...