हापुड़, अप्रैल 19 -- नाला ओवर फ्लो होने के कारण दूषित पानी मेरठ रोड पर भरने से राहगीरों को दिक्कत के साथ ही आसपास में रहने वालों को दुर्गंध की समस्या से पीडि़त होना पड़ रहा है। गढ़ मेरठ रोड पर नाजिम कालोनी के पास कूड़ा करकट अटने के कारण नगर पालिका परिषद का नाला ओवर फ्लो हो गया है, जिससे उसमें भरा दूषित पानी बाहर निकलकर गढ़ मेरठ रोड पर भर गया है। सडक़ से होकर आने जाने वालों को भारी दिक्कत झेलने के साथ ही आसपास में रहने वालों समेत दुकान करने वालों को भी दुर्गंध उठने से खुली हवा में सांस तक लेना चुनौती हो रही है। इदरीस खां, नुसरत अब्बासी, विनोद, राजपाल, राजू, अनिल का कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद भी पालिका प्रशासन द्वारा सफाई का कार्य नहीं कराया जा सका है, जिसके कारण नाला ओवर फ्लो होने से दूषित पानी सडक़ पर भरने से राहगीरों को सफर करने में...