अमरोहा, अप्रैल 27 -- नगर पालिका का राज्य वित्त का खाता खाली पड़ा है लेकिन साढ़े चार करोड़ रुपये के टेंडर लगा दिए हैं। सभासदों ने इस तरह लगाए गए टेंडरों को नियम विरुद्ध बताया है। इसकी शिकायत मंडलायुक्त व डीएम से की है। उनका कहना है कि पालिका ने टेंडर तो लगा दिए हैं लेकिन कार्यों का भुगतान कहां से करेगी। नगर पालिका ने शहर में विकास कार्य करवाने के लिए राज्य वित्त से साढ़े चार करोड़ रुपये के टेंडर लगा दिए हैं। इसका सभासदों ने विरोध शुरू कर दिया है। सभासद कपिल सिंह व सभासद पति अशोक कुमार दिले ने इसकी शिकायत मंडलायुक्त व डीएम से की है। भेजे गए शिकायती पत्र में सभासदों ने कहा कि एक माह में पालिका ने राज्य वित्त से चार करोड़ रुपये के टेंडर लगा दिए हैं, जबकि सभासदों के अनुसार खाते में 50 लाख रुपये भी नहीं हैं। सभासदों का आरोप है कि खाते में धनराश...