चित्रकूट, नवम्बर 12 -- जिला पंचायत के सामने सड़क किनारे नगर पालिका का बना कूड़ा एकत्रीकरण प्वाइंट स्कूली बच्चों की सेहत के लिए खतरा बना है। कई बार कूड़ा प्वाइंट के सामने संचालित विभागीय कार्यालय प्रमुखों ने नगर पालिका को पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया है, फिर भी इसका निदान नहीं हुआ है। रोजाना दोपहर तक कूड़ा-कचरा उठाए जाने से आवागमन दौरान लोगों की हालत खराब हो जाती है। कूड़ा प्वाइंट के सामने ही जिला पंचायत भवन में श्रम प्रवर्तन, प्रोबेशन, समाज कल्याण का कार्यालय संचालित है। कुछ ही दूरी पर जीजीआईसी, केन्द्रीय विद्यालय व जिला पंचायत के भीतर संचालित परिषदीय स्कूल के बच्चे इसी कूड़ा प्वाइंट के पास से ही आते-जाते है। सड़क किनारे पड़े कूड़ा-कचरा की दुर्गंध से बच्चों की हालत खराब हो जाती है। ज्यादातर बच्चे दुर्गंध की वजह से नाक दबाकर निकलते है। श्रम प्रव...