उन्नाव, सितम्बर 11 -- उन्नाव। पालिका कर्मी से खुदकुशी किए जाने के मामले में बुधवार सुबह परिजन आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर आक्रोश जताते हुए शव का अंतिम संस्कार न करने की बात पर अड़े रहे। उधर, घटना की जानकारी पर सपा जिलाध्यक्ष व कांग्रेस पदाधिकारियों ने पीड़ित के घर पहुंच कर परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कार्रवाई की मांग उठाई। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने परिजनों को समझा कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए और शव को लेकर शुक्लागंज घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया है। बतातें चलें कि दही थाना क्षेत्र के पीतांबर नगर मोहल्ला के रहने वाले बत्तीस वर्षीय पालिका कनिष्ट लिपिक सतीश प्रजापति ने फंदे से लटक जान दे दी थी और छोड़े गए सुसाइड नोट में पालिका ईओ व अध्यक्ष पति समेत पांच पर प्रताड़ना का आ...