अमरोहा, जुलाई 30 -- पालिका कर्मी की हत्या करने के आरोप में दो भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद पालिका कर्मी का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। शहर के मोहल्ला मायापुरी निवासी 22 वर्षीय कोशिंद्र पुत्र सतपाल आउटसोर्सिंग पर नगर पालिका में कर्मचारी था। उसका अपने पड़ोसी राहुल, रामकिशोर व अन्य कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। रविवार को भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिस पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की थी। सोमवार रात कोशिंद्र अपने मकान की छत पर सो रहा था। इसी दौरान आरोपी राहुल अपने साथी रामकिशोर, गौरव, चंद्रपाल और अजय के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि सभी ने मिलकर सरियों से कोशिंद्र पर हमला किया और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया। कोशिंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। ची...