मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- पालिका के दो अधिकारी समेत 12 कर्मचारियों का वेतन रूकने पर कर्मचारियों में भारी रोष बना हुआ है। पालिका के अधिकारियों से अनुरोध करने के बाद कर्मचारियों का वेतन बहाल नहीं हुआ है। इस मामले को लेकर स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन ने हडताल और कार्य बहिष्कार करने की कडी चेतावनी पालिका प्रशासन को दी है। संगठन के पदाधिकारियों ने ईओ को ज्ञापन देते हुए कर्मचारियों का वेतन बहाल करने का फिर से अनुरोध किया है। ऑडिट के दौरान टीम को पत्रावली व दस्तावेज न देना, कार्य में लापरवाही करना आदि मामलों को लेकर एई निर्माण नेपाल सिंह, कार्यवाहक कर अधीक्षक पारूल यादव, प्रवीण कुमार, फिरोज खान, राजीव वर्मा, नितिन कुमार, शोभित सिंघल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वसीम अहमद, अरूण कुमार, इमरान, बिजेन्द्र कुमार आदि के वेतन पर रोक लगी हुई है। संगठन शाखा अ...