नैनीताल, दिसम्बर 2 -- नैनीताल, संवाददाता। पंत पार्क में मंगलवार को फड़ कारोबारियों की जांच को पहुंची पालिका टीम की कुछ कारोबारियों से कहासुनी हो गई। पालिका टीम ने प्राथमिकता के आधार पर 121 फड़ कारोबारियों को बैठक में बुलाया, जबकि शेष को बुधवार को अन्य स्थानों पर बैठाया जाएगा। पालिका से सभी कारोबारियों को जल्द आईकार्ड उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। बीते कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ कारोबारी निर्धारित समय से पहले फड़ लगा रहे हैं। नगरपालिका ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया कि शिकायतों के आधार पर पालिका टीम ने कार्रवाई की है। आज 121 कारोबारियों को बैठक में बुलाया गया और शेष कारोबारियों के साथ सामंजस्य बैठाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कर अधीक्षक दीपेंद्र बमौला, कर निरीक्षक भारत प्रकाश और वेद प्रकाश सैनी, अमन महाजन आदि भी मौजूद...