बिजनौर, सितम्बर 1 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पथरा में सोमवार देर शाम नगर पालिका के सफाई कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर एएसपी सिटी व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार गांव पथरा उर्फ तरीकमपुर पारस का रहने वाला नीरज उर्फ नीटू (40) बिजनौर नगर पालिका परिषद में ठेके पर सफाई कर्मचारी था। नीरज के खेत गांव के समीप अगरी रोड पर है। सोमवार देर शाम नीरज भैंसा-बुग्गी से जंगल से चारा लेने गया था। रास्ते में बदमाशों ने माथे से सटाकर गोली मारकर नीरज की हत्या कर दी और फरार हो गए। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने सड़क पर नीरज का शव देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। इसका पता चलते ही परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर शहर कोतवाल धर्मेन्द्र सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर ...