नैनीताल, मई 7 -- नैनीताल। नगर पालिका में कार्यरत संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को 2 माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे उनमें आक्रोश है। बुधवार को सभासद मनोज शाह जगाती ने अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी को ज्ञापन देकर कर्मचारियों को जल्द वेतन देने की मांग की। सभासद का कहना है कर्मचारियों को वेतन न मिलने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। नगर पालिका बीते दो महीने से शहर में टोल पार्किंग का संचालन कर रही है। ऐसे में पालिका की आर्थिक स्थिति अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतर है। लिहाजा नगर पालिका में काम कर रहे संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...