मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- नगर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की ओर से सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी और अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान की जानकारी दी। पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से चल रहा यह अभियान नगर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सफाई कर्मियों को सम्मानपूर्वक संबोधित करते हुए कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था इन्हीं के मेहनत और समर्पण पर निर्भर करती है अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह ने शिविर में मौजूद सफाई मित्रों को कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों के लिए दस्ताने, मास्क, हेलमेट और अन्य सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जा रही है,...