मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के निर्माण कार्यों का टेंडर प्रकरण अब शासन स्तर पर पहुंच गया है। सभासद राजीव शर्मा ने नगर पालिका ईओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रमुख सचिव नगर विकास से शिकायत की है। उन्होंने ईओ पर 10 फरवरी, 15 फरवरी और 18 फरवरी को खोली गयी निविदाओं को स्वीकृत कराकर पुन: निरस्त कर गोलमाल करने का आरोप लगाया है। वार्ड संख्या 25 के सभासद राजीव शर्मा ने शिकायत करते हुए बताया निर्माण विभाग के बोर्ड फंड से 150 और 15वें वित्त आयोग के 57 निविदाओं 10 फरवरी, 15 फरवरी और 18 फरवरी को ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा खोली गयी। जिनमें से स्वीकृत होने के बाद 31 निविदा केा निरस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि ईओ के द्वारा ई निविदा खोलने हेतु किसी निविदा समिति का गठन नहीं किया गया है। ईओ के द्वारा स्वयं ही निविदा खोली जाती है। वहीं ...