रामपुर, जुलाई 1 -- रामपुर। नगर पालिका पालिकाध्यक्ष सना मामून ने सोमवार को बारिश के चलते शहर के बड़े नालो का निरीक्षण किया। पालिकाध्यक्ष सना मामून ने शहर के मौहल्ला चिड़िमार,बिलासपुर गेट नाला, चीनी मील नाला, शादी कि मंण्डय्या का नाला,तोपखाना रोड, पहाड़ी गेट स्थित नालों के निरिक्षण साथ-साथ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष को कई जगह खामिया मिली पालिकाध्यक्ष ने पालिका अधिकारीयों को उन्हें दूर करने के निर्देश दिए और कहा कि संपूर्ण नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाए रखें। नगर पालिकाध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान मशीनों से कई नालों की सफाई भी करवाई। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य खाध सफाई निरीक्षक दिलशाद हुसैन और पालिका का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...