मुरादाबाद, जनवरी 21 -- पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस बीच सर्वाधिक समस्याएं जल निगम द्वारा खोदी गई सड़कों को लेकर आई। जिस पर पालिका अध्यक्ष ने जल निगम के ठेकेदारों से सड़कों के गड्ढों को शीघ्र भरवाने के निर्देश दिए। बुधवार को पालिका सभागार में बैठक के दौरान समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई में मुख्य रूप से मकान के नक्शे, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित फाइलों की समीक्षा की गई। इसके अलावा नगर में जल निगम द्वारा को दी गई सड़कों को लेकर पालिका अध्यक्ष ने कड़ा रूख अपनाया। उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी दी,जब तक पुरानी खोदी गई सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक आगे की पाइपलाइन डालने का कार्य शुरू नहीं किया जाएगा। इस बीच अनेकों समस्याएं पहुंची, तो उसके निस्तारण के निर्द...