जौनपुर, दिसम्बर 21 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद में कार्यरत नियमित, संविदा और आउटसोर्स सफाई कर्मियों, जलकल कर्मचारियों एवं कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को भीषण शीतलहर एवं ठंड से बचाव के लिए नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ऊमर वैश्य एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने ऊनी स्वेटर एवं जैकेट का वितरण किया। जिसे पाकर कर्मचारियों के चेहरे खिल गए। जैकेट वितरण कार्यक्रम में प्रशांत राय अवर अभियन्ता (सिविल), ओम प्रकाश अवर अभियंता (जल) एवं नगर पालिका के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहें। यह जानकारी चेयरमैन कपिल मुनि उमर वैश्य ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...