सीतापुर, नवम्बर 22 -- लहरपुर, संवाददाता। नगर पालिका सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुधार लाने के उद्देश्य से पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने नगर क्षेत्र के संचालित स्वास्थ्य केंद्र को चाइल्ड वेइंग मशीन, एडल्ट वेइंग मशीन, स्टेडियो मीटर एवं इनफेन्टो मीटर एएनएम प्रियंका पांडे व रेनू देवी को प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वेइंग मशीन व स्टेडियो मीटर से बच्चों के वजन व लंबाई नापने में सहायता मिलेगी। जिससे बच्चों के इलाज में सहायता मिलेगी। इस मौके पर अवर अभियंता मंसाराम, धीरेंद्र कुमार फार्मासिस्ट, बीएमसी यूनिसेफ अखिलेश पांडे, समीर राइन, कबीर खान आदि मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...