बिजनौर, मई 1 -- नगर पालिका परिषद के कार्यालय पर बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें पालिका अध्यक्ष के ना पहुंचने पर सभासदों ने नगरपालिका के मेन गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। नगर पालिका परिषद के कार्यालय पर बुधवार को सत्र 2025-26 की बोर्ड बैठक हुई। जिसमें नगर पालिका के सभी सभासद एकत्रित हुए। आरोप है कि बैठक कक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष विमल देवी के नहीं पहुंचने बोर्ड बैठक रद्द हो गई। जिससे पालिका सभासदों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। जबकि अधिशासी अधिकारी सीमा वर्मा अपने कक्ष में मौजूद थीं। सभासदों ने इस दौरान अधिशासी अधिकारी सीमा वर्मा व चेयरपर्सन विमला के देवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सभासद वरुण अग्रवाल, सभासद राजीव कुमार राजू, बहार आलम, ललित कुमार, चंद्रपाल सिंह ,मोहित कुमार, कमल कुमार,हेमंत कुमार ,संगीता, ज...