कन्नौज, नवम्बर 14 -- फोटो 13-बैठक में मौजूद नगरपालिका के सभासद। -भाजपा विधायक अर्चना पांडेय से मिले सभासद छिबरामऊ, संवाददाता। नगरपालिका के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट सभासदों ने अब सीधा मोर्चा खोल दिया है। सभासदों ने आपस में बैठक की और फिर इसके बाद सभी सभासद भाजपा विधायक के आवास पर पहुंचे और उन्हें पत्र सौंपकर पालिका अधिकारियों की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। सभासद सुशील पांडेय एडवोकेट ने बताया कि पालिका के अधिशासी अधिकारी की कार्यप्रणाली से कोई भी सभासद संतुष्ट नहीं है। पालिका कर्मचारी भी बेलगाम हो चुके हैं। ईओ का कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। पालिका अधिकारी और कर्मचारी वार्डों की समस्याओं के प्रति कतई गंभीर नहीं है। जिसके चलते वार्डों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। सभासदों को नजरंदाज...