बागेश्वर, फरवरी 14 -- दानपुर सेवा समिति के पदाधिकारीयों ने सुरेश खेतवाल के दोबारा पालिकाध्यक्ष चुने जाने पर खुशी जताई। उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत और सम्मान पत्र व अभिनंदन पत्र का वाचन कर सम्मान किया गया। साथ ही अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। जल्द समाधान की उम्मीद जताई। समिति अध्यक्ष ने पालिकाध्यक्ष द्वारा घोषित संकल्प पत्र की सराहना की। संकल्प पत्र का कार्यान्वयन प्राथमिकता के आधार पर करने की मांग की। जीत नगर कठायतबाड़ा पुल का निर्माण, मंडलसेरा से ट्रामा सेंटर तक अधूरे सड़क मार्ग का मिलान, जीत नगर से झूला पुल तक हल्के वाहनों के लिए मिलान सहित कुंती गधेरे का समुचित प्रबंध करने की मांग की। इस अवसर पर समिति के संरक्षक, केशवानंद जोशी, अध्यक्ष मान सिंह देव, महामंत्री हीरा सिंह टाकूली, भूपाल सिंह देवली, चरण ...