बिजनौर, जुलाई 11 -- स्योहारा। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष फैसल वारसी और भाजपा के नेताओं के बीच तीन दिन पहले उपजा प्रकरण तूल पकड़ता नजर आ रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष फैसल वारसी के शांतिभंग में चालान करने से अन्य पालिकाध्यक्षों में भी रोष है। बैठक कर जनपद के अधिकांश नगरपालिकाओं और नगर पंचायत के अध्यक्ष फैसल वारसी के समर्थन में उतर आए हैं। शुक्रवार की शाम 6:00 बजे नगर पालिका के अध्यक्षों की एक मंथन बैठक नगर पालिका अध्यक्ष कार्यालय में हुई। जिसमें चांदपुर के अध्यक्ष शेरबाज पठान, नजीबाबाद के अध्यक्ष मुअज्जम अली, किरतपुर के अब्दुल मन्नान, अफजलगढ़ के जावेद विकार, जलालाबाद के याकूब, नगीना के शहानबाज खलील, सहानपुर के खुर्शीद मसूरी, नहटोर के जैद अहमद तथा धामपुर के रवि कुमार चौधरी आदि के द्वारा इस घटना की कटु शब्दों में निंदा की गई। इन लोगों का कहना ...