मथुरा, नवम्बर 10 -- सनातन पदयात्रा 13 नवंबर को कोसी अनाज मंडी में रात्रि विश्राम के बाद 14 नवंबर को अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसके लिए साफ सफाई से लेकर पेयजल व्यवस्था तक को दुरुस्त करने के लिए पलिकाध्यक्ष ने सोमवार को पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए अपने कर्तव्य को जिम्मेदारी, लगन व निष्ठा के साथ निभाने की बात कही। 13 नवंबर को कोसी के कृषि अनाज मंडी में पहुंचने वाली सनातन यात्रा को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने विशेष साफ सफाई स्वच्छता एवं पेयजल से परिपूर्ण व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाने में जुटा हुआ है। सोमवार को पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी निहाल सिंह, जेई जल विशाल चौहान, सफाई अधिकारी राजीव कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नवीन कृषि अनाज मंडी में शपथ दिलात...