नैनीताल, जुलाई 13 -- नैनीताल, संवाददाता। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल की अगुवाई में पालिका ने रविवार को तल्लीताल बाजार, माल रोड, डांठ क्षेत्र और मल्लीताल बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों के आगे निकासी नालियां निर्माण सामग्री आदि रखे जाने से बंद मिली। इस पर पालिकाध्यक्ष ने ऐसे स्थानों पर सफाई के निर्देश दिए। माल रोड क्षेत्र के निरीक्षण में यहां सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि आज सोमवार से प्रत्येक वार्ड में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे स्वच्छता कार्यों में सहयोग करें, नालियों को ढंकने या कचरा फेंकने से परहेज करें। इस दौरान ईओ रोहिताश शर्मा, अवर अभियंता विपिन पुरोहित, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, सुपरवाइजर अमन, मोहित, धर्मेश आद...