पीलीभीत, जून 5 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता उप्र के नगर निकायों का प्रतिनिधिमंडल में शहर की पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल समेत अन्य सात महापौर ने 16वें केन्द्रीय वित्त आयोग की बैठक में कई नए प्रस्तावों को रखा। आयोजित बैठक में नगर निकायों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा में पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने विभिन्न बिंदुओं पर अपने विचार रखें। 15वें वित्त आयोग के नियमों में परिवर्तन करके 16वें वित्त आयोग को क्रियान्वित करने में क्या-क्या परिवर्तन किया जा सकते हैं, इसके प्रस्ताव रखें गए। 15वें वित्त में आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी दी और 16वें वित्त में क्या-क्या परिवर्तन किया जा सकते हैं इस पर विचार व्यक्त किए। कहा कि यदि 15वें वित्त आयोग की अवधि में धनराशि प्राप्त नहीं हुई तो इसके लिए 16वें वित्त आयोग में क्या प्रावधान किया जा सकता ह...