चम्पावत, दिसम्बर 7 -- चम्पावत। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय और अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने रविवार को नगर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने केआवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। नगर में हो रहे विकास कार्यों में और अधिक सुधार व तेजी लाने के लिए अधिकारियों ने टीम को आगे भी निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर अवर अभियंता अशीष धीमान सहित सभासद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...