हरिद्वार, नवम्बर 11 -- शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मंगलवार को क्षेत्र के कई वार्डों में विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान पूजन के साथ नए निर्माण कार्यों की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर चार में शिव मंदिर के पास यात्री शेड और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में इंटरलॉकिंग टाइल्स के काम शुरू किए गए। वार्ड छह में राम मंदिर के पास यात्री शेड का निर्माण काम, नए पुल से देवम एनक्लेव तक और गली पांच से गली सात तक सड़क और नाली निर्माण का काम शुरू हुआ है। वार्ड 10 सुभाष नगर की आंतरिक सड़कें और वार्ड 11 सुभाष नगर की मुख्य सड़कों व आंतरिक गलियों के निर्माण काम का शुभारंभ किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...