नैनीताल, दिसम्बर 25 -- भवाली। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज आर्या ने गुरुवार को गांधी कॉलोनी वार्ड में कराए जा रहे पुल एवं सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। रोडवेज स्टेशन से नैनीताल रोड को जोड़ने वाले लिंक रोड के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता पर खुशी जताई। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। यहां सभासद किशन अधिकारी, मनोज तिवारी, पूर्व सभासद इदरिश खान, इंदर कपिल भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...