रुडकी, अगस्त 27 -- नगर पालिका के अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी ने कुछ लोगों पर विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रंजिश के कारण विपक्ष के कुछ लोग कस्बे के विकास को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका खामियाजा स्थानीय जनता को उठाना पड़ रहा है। मोहिउद्दीन अंसारी ने अपने बयान में कहा कि विपक्ष के कुछ नेता और उनके समर्थकों द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। जिससे जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है और विकास कार्यों की गति धीमी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...