लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- नगर पालिका परिषद में मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने की। इसमें बूथ संख्या 187 से 233 तक के नगर क्षेत्र के सभी बीएलओ शामिल हुए। बैठक में पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने बीएलओ द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की और उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना। समस्याओं के समाधान के लिए सभासदों को अपने-अपने वार्डों में संबंधित बूथों पर बीएलओ की सहायता करने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान को नगर में सौ प्रतिशत सफल बनाने के लिए पालिका परिवार पूर्ण सहयोग करेगा। बैठक के अंत में खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा ने सभी उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। बैठक में सभासद नानक चन्द्र वर्मा, ...