रामपुर, नवम्बर 22 -- नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने शनिवार को अपने आवास पर बीएलओ और सीएससी संचालकों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में लोगो को एसआईआर फॉर्म भरने में होने वाली परेशानियों और लोगो को फॉर्म भरने के लिए जागरूक करने के तरीको पर चर्चा की गई। नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने बताया कि एसआईआर के कार्य को लेकर उनके आवास पर प्रतिदिन कैंप लगाया जाएगा। यदि किसी भी व्यक्ति को फॉर्म भरना हो या फॉर्म से संबधित कोई जानकारी चाहिए तो पालिकाध्यक्ष के कार्यालय पर पहुंचकर वह जानकारी प्राप्त कर सकता है। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि सीएससी संचालक अब लोगों की एसआईआर फॉर्म भरने में मदद करेंगे और उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताएंगे। नगर पालिका अध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि वे अपने फॉर्म समय पर भरें और आवश्यक दस्तावेज जमा करें। इस मौके पर समाज ...