मथुरा, दिसम्बर 6 -- कोसीकलां। एसआईआर अभियान के तहत नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल और उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने छात्राओं के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक किया। एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध और सटीक बनाने के लिए पूरे जिले में एसआईआर प्रपत्र भरने का अभियान तेजी से चल रहा है। सभी वार्ड में बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है, जो घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर प्रपत्र भरवा रहे हैं। यदि किसी कारण बीएलओ घर न पहुंच पाए, तो मतदाता अपने बूथ पर जाकर भी प्रपत्र जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभियान का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक मतदान से वंचित न रहे। पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि प्रपत्र भरने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। बीएलओ घर-घर दस्तक दे रहे हैं और मुनादी एवं अन्य माध्...