रामपुर, नवम्बर 15 -- बाल दिवस के अवसर पर नेहरू कन्या इंटर कॉलेज में एक भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिकाअध्यक्ष सना मामून ने कहा कि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए शिक्षा और खेल दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण हैं। सना मामून ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेंना चाहिए और अपने कौशल को विकसित करना चाहिए। इस उत्सव में बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने बच्चों को स्कूल किट बांटी और कॉलेज मे पौधारोपड़ भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...