मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों ,सरकारी, अर्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई खिलाई गई। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ एसडी इंटर कालेज में नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने बच्चों को अपने हाथों से पेट के कीड़ों की दवाई खिलाकर किया। उन्होंने बच्चों को कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो की अत्यंत सराहनीय है ,उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि वे अवश्य साल में दो बार पेट के कीड़ों की दवा अवश्य खाएं। इस दौरान सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दो बार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष पहले यह ...