चम्पावत, मई 24 -- चम्पावत। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने नागनाथ वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर वहां के लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान नागरिकों ने नाला निर्माण एवं रास्ता निर्माण की समस्याएं प्रमुखता से उठाई। पालिकाध्यक्ष ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन लोगों को दिया है। लोगों का कहना था कि जब तक नाला निर्माण कार्य नहीं होने से यहां रह रहे सैकड़ों लोगों को बरसात के दिनों में आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नागनाथ वार्ड की नई बस्ती में लोगों की जो नाला निर्माण और रास्ता निर्माण की मांग उठाई गई है, वह जल्द से जल्द पूरी की जाएगी। इस दौरान भाजपा नेता सूरज प्रहरी, सनी वर्मा, भगवत शरण राय, पवन पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...