अमरोहा, अगस्त 3 -- पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने दुकानों को ध्वस्त कराकर भूमि रामलीला मैदान में विलय करा दी है। गौरतलब है कि शहर में रामलीला मैदान के पास नगर पालिकाध्यक्ष की खरीदी गई तीन दुकानों के रामलीला मैदान की भूमि पर बनी होने का दावा करते हुए विपक्षी उन्हें घेर रहे थे। इस पर बीते दिनों उन्होंने खुली बैठक कर बताया था कि यह दुकान उन्होंने नौ लाख रुपये में रामलीला कमेटी के ही एक पदाधिकारी व भाजपा नेता से खरीदी थीं। उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने दुकानों को खुद ध्वस्त कराकर इनका विलय रामलीला मैदान की भूमि में करने की बात कही थी। शनिवार को नगर पालिकाध्यक्ष व सभासद इन दुकानों पर जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे व ध्वस्त करा दिया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वह भगवान श्रीराम में आस्था रखते हैं। धर्म के लिए उन्होंने यह दुकानें ध्वस्त कराई ह...