रुद्रपुर, सितम्बर 5 -- खटीमा। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने जल भराव और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने लोहिया पुल स्थित ब्रह्मदेव मंदिर में सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई सेफ्टी वॉल का निरीक्षण किया। बरसात से पूर्व सिंचाई विभाग द्वारा लोहिया पुल के पास बहने वाले नाले पर मंदिर की सुरक्षा हेतु सेफ्टी वॉल का निर्माण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष जोशी ने पाया कि मंदिर के पास बहने वाला लोहिया नाला संकरा होने के कारण सेफ्टी वॉल बढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो गई। मंदिर समिति ने पालिका अध्यक्ष जोशी को बाढ़ से क्षतिग्रस्त सेफ्टी वॉल के पुनर्निर्माण की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...