मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ, संवाददाता। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने शनिवार को कार्यालय स्थित जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र पटलों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उन्होंने जन्म और मृत्यु के प्रमाण-पत्र बनाने में तेजी लाने और आवश्यक अतिरिक्त व्यवस्था उपलब्ध कराने पर जोर दिया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि 21 दिनों के अन्दर जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्रों के लिये आवेदन कर दें क्योंकि नियमानुसार 21 दिनों के अन्दर किसी भी स्थानीय निकाय या नगर पालिका से ही ये प्रमाण-पत्र बन जाते हैं। 21 दिन गुजर जाने के बाद प्रक्रिया जटिल हो जाती है। इसके लिये पहले आवेदन की स्वीकृति सीएमओ या एसडीएम से करानी पड़ती है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि सभी लोग यह चाहते हैं कि उनका जन्म प्रमाण-पत्र बन जाए, जबकि पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। सरकार के यहां पांच प्रकार के जन्म प्रमाण मान्य हैं, उनम...