रुद्रपुर, मई 31 -- खटीमा, संवाददाता। पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने नगर के पुरानी तहसील रोड, सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों ने तहसील रोड पर लगने वाले जाम की समस्या से अवगत कराया। शनिवार को निरीक्षण के दौरान व्यापारियों ने कहा कि पुरानी तहसील रोड के बीच में लगने वाले ठेलों व दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे लगाने वाले फड़ों के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष से नगर में अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की समस्या का निराकरण कराया जाने की बात कही। ईओ दीपक शुक्ला ने बताया की सोमवार से नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और नगर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष जोशी ने कहा कि फड़, ठेला लगाने वालों के लिए जल्द वेंडर जोन की स...