अमरोहा, जुलाई 20 -- शनिवार को नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने क्षय रोग से पीड़ित 20 मरीजों को गोद लिया। बताया कि जब तक यह मरीज ठीक नहीं होंगे, इनका पालन पोषण किया जाएगा। पालिका सभागार में मरीजों को प्रोटीन किट वितरित कर बीमारी से बचाव को लेकर सुझाव भी दिए। वहीं क्षय रोग विशेषज्ञ डा.विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि छह यूनिट वाले लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने लगे हैं। पात्र व्यक्ति अपने आयुष्मान कार्ड भी बनवा सकते हैं। इस दौरान ईओ अवधेश वर्मा, सीएचसी अधीक्षक डा.गौरव कुमार, राजू बादशाह, राजेंद्र कुमार, गुरचरण सिंह, विनोद कुमार, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...