रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- खटीमा, संवाददाता। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी जिला योजना के अंतर्गत 200 मीटर सीसी रोड का पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। वार्ड नंबर 15 मेलाघाट रोड रमेश के घर से माधव सिंह के घर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि विभिन्न योजनाओं से नगर पालिका से अतिरिक्त अन्य कार्यदाई संस्थाओं जिला पंचायत, जिला योजना, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों से नगर पालिका में सड़कों एवं पुलों के निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। नगरपालिका के अंतर्गत विभिन्न वार्डो में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए भी प्रयास किए जा रहे है। यहां सभासद आशीष श्रीवास्तव, नगर मंडल पूर्व महामंत्री मनोज वाधवा, पूर्व सभासद रमेश धींगड़ा, भाजपा नेत्री लता जोशी, वरिष्ठ समाजसेविका सरिता गुप...