अमरोहा, जुलाई 1 -- एक माह तक चलने वाले संचारी रोग अभियान का मंगलवार को पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने शुभारंभ किया। बताया कि अभियान के तहत आमजन को संचारी रोगों से बचाव संग स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रतिदिन हर वार्ड में अभियान चलाया जाएगा। ईओ अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि संचारी व दस्तक अभियान एक से 31 जुलाई तक हर वार्ड में चलाया जाएगा। हर वार्ड में एंटी लार्वा स्प्रे व कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाएगा। इस दौरान गुरचरन सिंह, राजेंद्र सिंह, सतीश कुमार, राजू बादशाह, मधुसूदन गोयल, विशाल शर्मा, निशांत, महेंद्र सिंह, राजकुमार, मनोज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...