मथुरा, दिसम्बर 10 -- पालिकाध्यक्ष ने किया विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना कोसीकलां। नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज एवं एमबी इंटर कॉलेज के लगभग 125 छात्र-छात्रा बुधवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं यात्रा की शुभकामना के साथ हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में नगर पालिका इंटर कॉलेज पुराना जीटी रोड परिसर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के जयकारों से गूंज उठा। शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यार्थियों को गुड़गांव स्थित विशालगढ़ फार्म्स ले जाया गया। जहां बच्चों ने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया। पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि हर वर्ष दोनों सरकारी कॉल...