बागेश्वर, दिसम्बर 3 -- उत्तरायणी मेले की तैयारी तेज हो गई हैं। जिला प्रशासन की बैठक के बाद नगर पालिका भी अलर्ट हो गई है। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने मेलास्थल का जायजा लिया। सरयू बगड़ में लगने वाले दुकानों के लिए भी जगह चयनित की गई है। इस बार मेले को भव्य व दिव्य बनाया जाएगा। स्टार नाइट के अलावा अन्य आकर्षक कार्यक्रम भी किए जाएंगे। मालूम हो कि गत वर्ष आचार संहिता के चलते जिला प्रशासन ने मेला आयोजित किया। जो खानापूर्ति तक सिमट गया। इससे पहले पांच साल अध्यक्ष रहे सुरेश ने तीन मेलों को बेहतर पहचान दिलाने का काम किया। इन सालों में यहां याक, ऊंट, हॉट एयर बैलून, नाव तथा हेलीकॉप्टर तक पहुंचे। दो साल कोरोना के चलते मेला नहीं हो पाया। इस बार फिर नगर पालिका के पास मेला है। तब अध्यक्ष निर्दलीय थे। इस बार भाजपा के अध्यक्ष होने के कारण बजट की भी कमी न...