देहरादून, अक्टूबर 8 -- टाउन हाल जनता को समर्पित करने पर भाजपा मसूरी मंडल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शहर के विभिन्न 35 से अधिक राजनैतिक, सामाजिक संगठनों ने मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया व पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को सभी संगठनों की ओर से गुलदस्ता व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। बुधवार को कुलडी मालरोड स्थित एक रेस्टोरेंट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से मसूरी में टाउनहाल की मांग की जाती रही है ताकि वहां पर शहर की जनता शादी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व सम्मेलन आदि कर सकें लेकिन टाउन हाल के छह साल बने होने के बाद भी एमडीडीए व पालिका के बीच बात नहीं बन रही थी। इस पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने प्रयास किया व मंत्री गणेश जोशी के सहयोग से टाउन हाल आम जनता को समर्पित किया गय...