झांसी, फरवरी 20 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता गुजरे दिनों हुए एक विवाद के बाद मामला आरोप-प्रत्यारोप के दौर पर आ गया है। मऊरानीपुर में एक व्यापारी ने नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे और उनके लोगो पर उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। वही पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने आरोपों को निराधार बताते हुए सोची समझी साजिश बताया है। मोहल्ला गांधीगंज निवासी सीलू गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी जमीन गांधीगंज में उसके पिता के नाम है। जिसकी विरासत के लिए तहसील में आवेदन दिया है। पिछले दिनों कुछ लोग नगर पालिका की जेसीबी मशीन लेकर आए और उसकी जमीन पर लगे हरे भरे पेड़ों को उखाड़ कर बर्बाद कर दिया। उन्होंने जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया। पीड़ित ने इसकी शिकायत डायल 112 पर दी तो मौके से लोग भाग गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पालिकाध्यक्ष के बेटे के कहने पर कब्जा करन...