शामली, जुलाई 6 -- नगरपालिका के अध्यक्ष पर सभासदों ने भेदभाव और नगर में विकास कार्य न कराने के आरोप लगाए हैं। इसी को लेकर दूसरे दिन भी पालिका में धरना जारी रहा। कुछ लोगों ने धरने को समर्थन भी दिया। सभासदों ने एसडीएम से धरने की अनुमति भी मांगी है। शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में वार्ड 21 के सभासद शाहिद हसन व वार्ड 2 के सभासद तौसीफ चौधरी ने उपजिलाधिकारी एक अनुमति पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि नगरपालिका के अध्यक्ष द्वारा नियम-विरूद्ध मनमाने ढंग से कार्य किये जा रहे हैं, जो जनता व सभासदों की समस्याओ को सुनने हेतु पालिका तथा कैंप कार्यालय से नियमित रूप से गायब रहते हैं। पालिकाध्यक्ष का फोन भी बंद रहता है, जिस कारण नगर में विकास कार्य नहीं हो पा रहे है। पालिकाध्यक्ष सभासदों का सम्मान न करते हुए पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हैं। इसके ...